गुरूवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 5.11 अंक (0.02%) की हल्की कमजोरी के साथ 24,677.37 पर बंद हुआ।
इसका दिन का ऊपरी स्तर 24948.30 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 24,576.52 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 13.80 अंक (0.18%) की बढ़त के साथ 7,512.55 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,585.30 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,479.40 रहा। आज के कारोबार में बैंकिंग, हेल्थकेयर, रियल्टी, ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट आयी। वहीं ऑयल ऐंड गेस, कैपिटल गुड्स, टेलीकॉम और पावर शेयरों में बढ़त देखी गयी। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.60% गिर कर 16.8400 पर बंद हुआ।
हालाँकि छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। बीएसई मिडकैप में 0.52% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.07% की मजबूती आयी। दूसरी ओर निफ्टी मिडकैप 100 0.69% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी स्मॉल 100 0.03% की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में बीएचईएल में 4.23%, गेल में 4.04%, अदाणी पोर्ट्स में 3.09%, ओएनजीसी में 2.95%, टीसीएस में 1.05% और एलटी में 0.93% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो ल्युपिन में 4.23%, सिप्ला में 1.54%, एचडीएफसी में 1.54%, एचडीएफसी बैंक में 1.25%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.15% और टाटा स्टील में 1.14% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 24 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2016)
Add comment