बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है।
आज डॉलर के मुकाबले रुपया अक्टूबर के बाद पहली बार 65 से नीचे पहुँचा, जिससे बाजार को सहारा मिला है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार के 29,409.52 अंक की बंदी के मुकाबले आज 54 अंक चढ़ कर 29,463.01 पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब पौने 10 बजे सेंसेक्स 46.80 या 0.16% की मजबूती के साथ 29,456.32 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 14.60 अंक या 0.16% की मजबूती के साथ 9,115.40 पर है।
तेजी के इस माहौल में छोटे-मंझोले शेयरों में मिलाजुला कारोबार दिख रहा है। बीएसई मिडकैप में 0.02% की मामूली गिरावट और बीएसई स्मॉल कैप में 0.35% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.13% नीचे और निफ्टी स्मॉल 100 0.11% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ऐक्सिस बैंक में 0.96%, भारती एयरटेल में 0.95%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.87%, एशियन पेंट्स में 0.69%, आईटीसी में 0.53% और एचडीएफसी में 0.44% की मजबूती है। वहीं गिरने वाले शेयरों में विप्रो में 0.66%, अदाणी पोर्ट्स में 0.55%, टाटा मोटर्स में 0.46% और रिलायंस में 0.34% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से आज 30 शेयर इस समय हरे निशान पर है जबकि 20 शेयरों में कमजोरी है और एक शेयर सपाट स्थिति में है। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2017)
Add comment