बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई, जिससे सेंसेक्स ने 30,000 का स्तर छुआ।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार के 29,921.18 अंक की बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 29,984.95 पर खुला और शुरुआत में ही 30,020.59 तक चढ़ा। करीब पौने 10 बजे सेंसेक्स 21.40 या 0.07% की मजबूती के साथ 29,942.58 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 11.75 अंक या 0.13% की मजबूती के साथ 9,325.55 पर है। इस समय सेंसेक्स के 1,158 शेयर हरे, 747 शेयर लाल निशान पर हैं, जबकि 85 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं है।
बाजार में बढ़त के बीच छोटे-मंझोले शेयर सूचकांकों में भी मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.26% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.23% की मजबूती है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.15% और निफ्टी स्मॉल 100 0.55% की बढ़त के साथ चल रहे हैं।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में पावर ग्रिड में 3.62%, एनटीपीसी में 1.42%, ओएनजीसी में 0.60%, बजाज ऑटो में 0.56% और टाटा स्टील में 0.53% की मजबूती है। वहीं गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा में 0.89%, आईटीसी में 0.65%, अदाणी पोर्ट्स में 0.27% और एचडीएफसी में 0.25% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से आज 33 शेयर इस समय हरे निशान पर है जबकि 16 शेयरों में कमजोरी है और 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है। (शेयर मंथन, 03 मई 2017)
Add comment