कच्चे तेल और धातु में कमजोरी के कारण वैश्विक बाजारों में आयी गिरावट से बुधवार को शुरुआत में भारतीय बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक भी फिसल गये हैं।
कारोबार के पहले घंटे में बैंक और कैपिटल शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है, जबकि मूल सामग्री, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, यूटिलिटीज और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में कमजोरी है। आज निफ्टी 10,186.60 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,171.95 के स्तर पर खुला है। करीब सवा 10 बजे यह 15.15 अंक या 0.15% की कमजोरी के साथ 10,171.45 पर चल रहा है। वहीं सेंसेक्स 32,941.87 के मुकाबले 32,944.94 अंक पर खुला और 30.68 अंक या 0.09% की कमजोरी के साथ 32,911.19 अंकों पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी स्थिति खास नहीं है। बीएसई मिडकैप में 0.03% और बीएसई स्मॉलकैल में 0.19% की गिरावट है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.26% और निफ्टी स्मॉल में 0.30% है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 15 शेयरों में मजबूती के साथ ही 16 शेयरों में कमजोरी है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से टीसीएस 0.87%, हीरो मोटोकॉर्प 0.80%, लार्सन ऐंड टुब्रो 0.74% और एशियन पेंट्स 0.71% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा में 1.96%, आईटीसी में 1.73%, ओएनजीसी में 1.68% और एनटीपीसी में 1.67% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 22 शेयरों में बढ़त है, जबकि 28 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2017)
Add comment