सोमवार को अमेरिकी बाजार में एक अच्छी-खासी तेजी चल रही थी और एक समय डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones industrial average) 440 अंक तक चढ़ गया था।
मगर इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील पर एफबीआई के छापे की खबर आने से आखिरी समय में बाजार की तेजी गायब हो गयी। अमेजन और बोइंग जैसे बड़े शेयरों के फिसलने से भी बाजार की तेजी पर असर पड़ा। इन सबके चलते डॉव जोंस 46.34 अंक की हल्की बढ़त के साथ 23,979 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) भी 9 अंक या 0.33% चढ़ कर 2,613 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट (NASDAQ Composite) 35 अंक या 0.51% की मजबूती दिखाते हुए 6,950 पर बंद हुआ। हालाँकि दिन के ऊपरी स्तरों पर एसऐंडपी 500 में 1.9% और नैस्डैक कंपोजिट में 2.3% तक की उछाल चल रही थी। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2018)
Add comment