एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसे दिग्गजों के साथ ही धातू शेयरों में आयी गिरावट के कारण बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सकारात्मक शुरुआत के बाद लाल निशान में पहुँच गये।
इससे पहले अमेरिकी बाजार में मजबूती के बावजूद एशियाई बाजारों से मिले-जुले रुझान प्राप्त हुए।
गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,387.88 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 35,483.62 पर खुला। 10.05 बजे के करीब यह 57.63 अंक या 0.16% की गिरावट के साथ 35,330.25 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,741.10 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,775.60 पर खुल कर 19.45 अंकों या 0.18% की कमजोरी के साथ 10,721.65 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में खरीदारी देखने को मिल रही है, जिससे बीएसई मिडकैप में 0.24% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.35% की तेजी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.18% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.31% की मजबूती दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में से 23 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 13 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 17 मई 2018)
Add comment