सोमवार को भारतीय शेयर बाजार सुबह हरे निशान में खुले और पूरे दिन सकारात्मक रुझान के साथ चलने के बाद अंत में मजबूत ही बंद हुए। दोपहर बाद के कारोबार में बाजार की मजबूती बढ़ गयी।
- सेंसेक्स आज के कारोबार में 36,749.69 के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुँचा
- अंत में सेंसेक्स 222 अंक या 0.61% चढ़ कर अब तक के सबसे ऊँचे बंद स्तर 36,719 पर रहा
- एनएसई 75 अंक या 0.68% की बढ़त के साथ 11,085 पर बंद
- बीएसई मिडकैप में 1.29% की, निफ्टी मिडकैप 100 में 1.11% की मजबूती
- बीएसई स्मॉलकैप में 0.93% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.73% तेजी
- बीएसई टेलीकॉम में 2.47%, बीएसई एफएमसीजी में 2.29%, बीएसई रियल्टी में 1.9% तेजी
- बीएसई मेटल 1.62%, बीएसई पावर 1.48%, बीएसई इंडस्ट्रियल्स 1.31% ऊपर
(शेयर मंथन, 23 जुलाई 2018)
Add comment