शेयर मंथन में खोजें

म्यूचुअल फंड उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भारत की एएमएफआई और इंडोनेशिया एएमआईआई के बीच समझौता

भारत और इंडोनेशिया के बीच द्विपक्षी संबंधों और सहयोग को आगे बढ़ाते हुए एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किये गये हैं। भारत की एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) और एसोसिएसी मैनेजर इनवेस्टासी इंडोनेशिया (एएमआईआई) ने द्विपक्षीय वित्तीय और आर्थिक श्रेष्ठ प्रथाओं को बढ़ाने के लिए 25 जनवरी को नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।

भारत के राजकीय दौरे पर आये इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोओ सुबिआंतो के साथ वहाँ की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के शीर्ष 12 सीईओ का प्रतिनिधि मंडल भी आया है। एएमआईआई, इंडोनेशिया में निवेश प्रबंधकों का संघ है। इस साझेदारी से दोनों देशों में म्यूचुअल फंड क्षेत्र मजबूत होंगे, औद्योगिक मानक समृद्ध होंगे और निवेशक शिक्षा को प्रोत्साहन मिलने के साथ ही वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा मिलेगा और वैश्विक स्तर पर एकीकृत म्यूचुअल फंड इकोसिस्टम विकसित होगा।

यह समझौता ज्ञापन भारत और इंडोनेशिया के लिए म्यूचुअल फंड उद्योग को मजबूती प्रदान करने के मकसद से श्रेष्ठ प्रथाओं, अंतरदृष्टि और रणनीतियों का आदान-प्रदान करने के लिए एक मंच तैयार करेगा। इस साझेदारी के तहत व्यापक क्षेत्रों की समझ और आवश्यकता को शामिल किया जाएगा, जिसमें विनियामक सुधार, शासन मानक, आवश्यक निवेशक संरक्षण कदम, डेटा विश्लेषण, अनुसंधान, उत्पाद नवाचार और जोखिम प्रबंधन की आवश्यकता शामिल है, जिससे दोनों देश एक-दूसरे की विशेषज्ञता और अनुभवों से लाभान्वित हों।

इस ऐतिहासिक अवसर पर एएमएफआई ने एएमआईआई, इंडोनेशिया के प्रतिनिधि मंडन के लिए एक गोलमेज सम्मेलन की मेजबानी की। इसमें भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास गाथा, म्यूचुअल फंड क्षेत्र में अवसरों और पूँजी बाजार के संचालन में तकनीक के महत्वपूर्ण भूमिका के मुख्य पहलू को रेखांकित किया गया। इस आयोजन में गिफ्ट सिटी में उभरते अवसरों पर चर्चा की गयी और वित्तीय नवाचार और संचालन में भारत के नेतृत्व पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर एएमएफआई के अध्यक्ष नवनीत मुनोट ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की तर्ज पर इंडोनेशिया ने भी 2045 तक विकसित देश बनने का लक्ष्य रखा है, जो उनकी आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने का प्रतीक है।

(शेयर मंथन, 25 जनवरी 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • उम्मीदों और चुनौतियों के बीच आगामी आम बजट (दिसंबर 2024 अंक)

    आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"