लेमन ट्री (Lemon Tree) ने पुणे, महाराष्ट्र में नया होटल खरीदा है।
होटल श्रृंख्ला कंपनी ने अपने लेमन ट्री होटल ब्रांड नाम के तहत ही 69 कमरों वाले होटल के लिए लाइसेंस समझौता किया है। नये होटल के मार्च 2019 तक चालू होने की उम्मीद है।
बता दें कि यह पुणे में लेमन ट्री का तीसरा होटल होगा। लेमन ट्री ने जानकारी दी है कि इसकी होटल प्रबंधन इकाई कार्नेशन होटल्स नये होटल का संचालन और मार्केटिंग करेगी।
इससे पहले बुधवार 05 दिसंबर को ही कंपनी ने पुणे में कनॉट रोड पर लेमन ट्री प्रीमियर ब्रांड नाम के तहत एक नये होटल का शुभारंभ किया था। उस होटल में 201 कमरों के अलावा मल्टी कुशन कॉफी शॉप, स्पा, पूल, फिटनेस सेंटर, बैंकेट हॉल और कॉन्फ्रेंस रूम भी हैं।
बीएसई में लेमन ट्री का शेयर 70.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हरे निशान में 72.75 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर भी है। 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 1.35 रुपये या 1.92% की मजबूती के साथ 71.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2018)
Add comment