शेयर मंथन में खोजें

भारतीय बाजार में रही तेजी, निफ्टी 56 अंक चढ़ा, सेंसेक्स में 186 अंक की उछाल

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे।

बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) सोमवार के बंद स्तर 40,284.19 अंकों की तुलना में आज सुबह बढ़त के साथ 40,455.36 पर खुला। कारोबार के आखिरी घंटे के दौरान सेंसेक्स 40,544.13 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और अंत में 185.51 अंकों या 0.46% की तेजी के साथ 40,469.70 पर बंद हुआ। दूसरी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) सोमवार के 11,884.50 के बंद स्तर की तुलना में 11,919.45 पर खुल कर दिन के कारोबार में ऊपर की ओर 11958.85 तक गया और अंततः 55.60 अंकों या 0.47% की तेजी के साथ 11,940.10 पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 24 शेयरों में मजबूती और 26 शेयरों में कमजोरी रही। दूसरी ओर सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 11 शेयरों में बढ़ोतरी और 19 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
एशियाई शेयर बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार आज सुबह तेजी के साथ खुले और दिन भर हरे निशान में ही बने रहे। बाजार के विभिन्न क्षेत्रों पर नजर डालें तो आज के कारोबार में टेलीकॉम, ऊर्जा और बिजली क्षेत्र से जुड़े शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। दूसरी ओर धातु क्षेत्र, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों पर बिकवाली का दबाव रहा। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 7.36%, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में 3.52%, ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 3.43% और पावर ग्रिड (Power Grid) में 2.44% की तेजी रही। दूसरी ओर यस बैंक (Yes Bank) में 2.66%, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा (M&M) में 2.19%, टाटा स्टील (Tata Steel) में 2.02% और टीसीएस (TCS) में 2.02% की कमजोरी दर्ज की गयी।

आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,149 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,399 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 184 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
भारतीय शेयर बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों की बात करें तो बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.05% की मामूली गिरावट दर्ज की गयी, वहीं बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.31% की मजबूती रही।
आज के कारोबार में भी बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स में तेजी रही और इस क्षेत्र को सरकार की ओर से राहत मिलने की उम्मीद में यह सूचकांक 8.52% मजबूती के साथ 1082.63 पर बंद हुआ। आज बीएसई पर वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का शेयर 34.68% बढ़त के साथ 6.02 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2019)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"