शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निपटान से पहले बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 351, निफ्टी 98 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। डाओ की तेजी बरकरार रही और लगातार 12वें दिन बढ़त पर बंद हुआ। कल 150 अंकों के छोटे दायरे में कारोबार के बीच डाओ जोंस 27 अंक चढ़कर बंद हुआ।

 IT कंपनियों के नतीजों के दम पर नैस्डैक 0.6% चढ़ा। यूरोप के बाजारों में हल्की बढ़त रही। गिफ्ट निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 19,717 का निचला स्तर जबकि 19,826 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 66,431 का निचला स्तर जबकि 66,897 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 45,805 का निचला स्तर जबकि 46,096 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 351 अंक या 0.53% चढ़ कर 66,707 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 98 अंक या 0.50% चढ़ कर 19,778 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.47% या 217 अंक चढ़ कर 46,062 पर बंद हुआ।

निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में एलऐंडटी (L&T) 3.33%, आईटीसी (ITC) 2.15%, दमदार नतीजों से सिप्ला 1.30% और ब्रिटानिया 2.01% तक उछलकर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 2.28% और बजाज फिनसर्व 1.36% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। बजाज फाइनेंस के प्रोविजन बढ़ने से शेयर पर दबाव दिखा। एमऐंडएम (M&M) 1.33% और डिवीज लैब 1.05% तक गिर कर बंद हुआ।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स रहा। अच्छे नतीजे से शेयर 0.26% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं टाटा मोटर्स डीवीआर (DVR) 12.42% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं कल के 20% के ऊपरी सर्किट के बाद ज्योति लैब में आज भी 7.92% की तेजी दिखी। वहीं आंतरिक रीस्ट्रक्चरिंग पर कल की बोर्ड बैठक से पहले मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस के शेयर में 6.85% तक का उछाल देखने को मिला। बेहतर नतीजों से अंबर एंटरप्राइजेज का शेयर 6.49% तक उछला। इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक 10%, रुपा ऐंड कंपनी 8.58%, मार्कसंस फार्मा 9.78% और इरकॉन इन्टरनेशनल 6.32% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं अंबाला ऑफिस में कर्मचारियों की ओर से की गई 38 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से कैनफिन होम्स 9.40% तक की भारी गिरावट देखने को मिली।
वहीं राणे मद्रास 9.53%, कमजोर नतीजों से दीपक फर्टिलाइजर्स 6.48% और आयन एक्सचेंज 7.81% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन 26 जुलाई, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"