शेयर मंथन में खोजें

भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 221, निफ्टी 68 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। डाओ जोंस 370 अंक गिर कर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।

 वहीं नैस्डैक 1.8% या 245 अंक गिर कर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में भी 1.5% तक की गिरावट रही। बैंक ऑफ इंग्लैंड (BoE) ने ब्याज दरों को स्थिर रखा। गिफ्ट निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। बैंक ऑफ जापान ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजारों की सुस्त शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,953 का निचला स्तर छुआ वहीं 66,445 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,657 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,798 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,549 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,997 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.33% या 221 अंक गिर कर 66,009 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.34% या 68 अंक गिर कर 19,674 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.03% या 12 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 44,612 पर बंद हुआ। बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट पर कारोबार देखने को मिला। बैंक और ऑटो शेयरों से जहां बाजार को हल्का सहारा मिला तो वहीं फार्मा और एनर्जी शेयरों के कारण दबाव देखने को मिला।

मौजूदा हफ्ते में बाजार में खासा गिरावट वाला कारोबार देखने को मिला। वहीं वैश्विक बाजारों से भी लगभग कमजोर संकेत ही देखने को मिले। इस हफ्ते निफ्टी में जहां 2.54% की गिरावट रही तो वहीं निफ्टी बैंक में 3.50% की कमजोरी रही। वहीं जेपी मॉर्गन गवर्मेंट बॉन्ड इंडेक्स में जून 2024 से भारत के शामिल होने की खबर से बैंकिंग शेयरों में आज अच्छी खरीदारी दिखी।

इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक (HDFC) 8%, अल्ट्राटेक सीमेंट 6.30%, डॉ रेड्डीज 5.30% और विप्रो 5% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.70%, एशियन पेंट्स 2.50%, कोल इंडिया 1.60% और एनटीपीसी (NTPC) 1% तक चढ़ कर बंद हुए। इस हफ्ते रियल्टी शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली। गोदरेज प्रॉपर्टीज 7.15%, मैक्रोटेक डेवलपर्स 6.70%, ब्रिग्रेड एंटरप्राइजेज 6% और महिंद्रा लाइफस्पेसेज 5.60% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

वहीं इस हफ्ते बैंकिंग शेयरों में भी दबाव देखने को मिला। एचडीएफसी बैंक 8%, आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक 4.30%, कोटक महिंद्रा बैंक 3.30% और फेडरल बैंक 1.35% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। मेटल शेयरों की चमक भी इस हफ्ते फीकी पड़ती दिखी। वेदांता 5%, जेएस डब्लू स्टील 5%, एनएमडीसी (NMDC) 4.30% और जिंदल स्टील 4.06% गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं इस हफ्ते फार्मा शेयरों की हालत भी खराब रही। जायडस लाइफसाइंसेज 8%, ग्लेनमार्क फार्मा 6.30%, डॉ रेड्डीज 5.25% और ल्यूपिन 4.60% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।इस हफ्ते सरकारी बैकों में तेजी देखने को मिली। इंडियन ओवरसीज बैंक 12%, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 9%, यूको बैंक 7.20% और यूनियन बैंक 6.05% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

 

 (शेयर मंथन, 22 सितंबर, 2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"