वैश्विक बाजारों में अच्छे मूड में कारोबार होते दिखा। अमेरिकी बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। 300 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच डाओ जोंस 135 अंक ऊपर बंद हुआ।
नैस्डेक में 0.6% की तेजी देखी गई।
आज फेड बैठक के मिनट्स जारी होंगे। सितम्बर महीने के प्रोडूसर प्राइस इंडेक्स यानी पीपीआई आंकड़ों पर बाजार की नजर रहेगी। यूरोप के बाजारों में 2% तक का दमदार उछाल देखा गया।
गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 66,300 का निचला स्तर छुआ वहीं 66,592 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,757 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,839 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,411 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,710 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.60% या 394 अंक चढ़ कर 66,473 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.62% या 121 अंक चढ़ कर 19,811 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.35% या 157 अंक चढ़ कर 44,517 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 4.17%, विप्रो 3.29%, ग्रासिम 3.19% और अल्ट्राटेक 2.26% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचसीएल (HCL) टेक 1.28%, अदाणी पोर्ट्स 0.57%, टीसीएस में नतीजों से पहले दबाव देखने को मिला और शेयर 0.52% और एसबीआई (SBI) 0.56% तक के मामूली नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में मिश्र धातु रहा जिसमें 12.03% की शानदार तेजी देखने को मिली। वहीं आईसीआईसीआई (ICICI) सिक्योरिटीज की ओर से लक्ष्य बढ़ाए जाने से जोमैटो के शेयर में 2.78% की बढ़त देखने को मिली। वहीं फीनिक्स मिल्स 3.17% और एमसीएक्स 2.70% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। एमसीएक्स की ओर से 16 अक्टूबर से नए ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म पर शिफ्ट होने की खबर से शेयर में बढ़त दिखी।
इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें जेके टायर 15.23%, लक्ष्मी ऑर्गेनिक के क्यूआईपी (QIP) के इश्यू प्राइस तय करने पर शेयर 11.43% तक का उछाल देखा गया। वहीं टीवीएस (TVS) इलेक्ट्रॉनिक्स 10.35% और उर्गो कैपिटल (Ugro) में 5.79% तक की मजबूती दिखी। वहीं गिरावट वाले शेयरों में सोम डिस्टिलरीज 4.94%, स्टर्लिंग ऐंड विल्सन 5%, नीलकमल 1.75%, और जम्मू-कश्मीर बैंक 2.15% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 11 अक्टूबर, 2023)
Add comment