कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सोमवार (19 अगस्त) को गैप के साथ शुरुआत के बाद बाजार संकरे दायरे में रहे। हमारा मानना है कि व्यापक बाजार की बनावट अब भी सकारात्मक है, लेकिन नयी अपट्रेंड रैली 24700/80900 का स्तर पार करने के बाद ही आयेगी जिसके ऊपर बाजार 24950/81700 के स्तर तक जा सकते हैं।
इसके विपरीत 24500/80300 के स्तर के नीचे रहने पर बाजार में एकदिनी बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है और सूचकांक 24400-24350/80000-79800 के स्तरों का रीटेस्ट कर सकते हैं।
बैंक निफ्टी के लिए 50000 के स्तर पर निर्णायक समर्थन क्षेत्र होगा। ऊपर की तरफ 20 दिनों का एसएमए या 50900 का स्तर पार करने पर इस संरचना की पूष्टि होगी। इसके परिणामस्वरूप 52000 के स्तर तक रैली आ सकती है। वहीं, 50000 के स्तर के नीचे सूचकांक 49700/49600 के स्तरों तक फिसल सकता है।
(शेयर मंथन, 20 अगस्त 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment