जेके पेपर (JK Paper) ने अवंथा ग्रुप की बिल्ट ग्राफिक पेपर प्रोडक्ट्स की दो इकाइयों को खरीदने की गैर बाध्यकारी पेशकश की है।
कंपनी की ये दो इकाइयाँ महाराष्ट्र के बल्लारपुर और अस्थि में स्थित हैं, जिनमें लुगदी, कागज, पेपर बोर्ड और अन्य कागज उत्पादों का उत्पादन किया जाता है।
बीएसई में मंगलवार को जेके पेपर का शेयर मामूली बढ़त के साथ खुलने के बाद अंत में 1.90 रुपये या 3.21% की बढ़त के साथ 61.00 रुपये पर बंद हुआ। कल के कारोबार के दौरान जेके पेपर का शेयर 62.00 रुपये के उच्च स्तर चढ़ा और 59.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 62.00 रुपये और निचला स्तर 32.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2016)
Add comment