एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने सावधि जमाओं (Term Deposits) पर ब्याज दरों में 100 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की है।
बैंक ने 1 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी ब्याज दर में इजाफा किया है। खबरों के अनुसार बैंक की नयी दरें 24 अप्रैल से प्रभाव में आ चुकी हैं। बैंक ने 1 साल 5 दिन से 3 साल की अवधि के लिए 1 करोड़ या इससे अधिक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 7.10% से बढ़ा कर 7.25% कर दी है। वरिष्ठ नागरिकों को 5 करोड़ रुपये से कम जमा पर अतिरिक्त 0.5% ब्याज दर का लाभ मिलेगा। एचडीएफसी बैंक ने हाल ही में एसबीआई द्वारा थोक जमा पर 50 आधार अंकों की बढ़त के बाद ब्याज दरें बढ़ायी हैं।
बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर 1,917.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 1,920.00 रुपये पर खुला और 1,937.45 रुपये तक चढ़ा। करीब 2 बजे बैंक के शेयरों में 13.05 रुपये या 0.68% की मजबूती के साथ 1,930.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2018)
Add comment