पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में 117.21 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में जेके टायर (JK Tyre) को 64.24 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 1,931.80 करोड़ रुपये से 35% अधिक 2,439.52 करोड़ रुपये हो गयी। सरकार द्वारा पिछले वित्त वर्ष में एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाये जाने से चीन से आयात में गिरावट आयी, जिसका कंपनी की आमदनी पर सकारात्मक असर पड़ा।
वहीं पिछले कारोबारी साल की अप्रैल-जून में एबिटा घाटे के मुकाबले इस बार कंपनी ने 325 करोड़ रुपये का एबिटा और 13.5% एबिटा मार्जिन दर्ज किया।
बेहतर तिमाही नतीजों से जेके टायर के शेयर में मजबूती आयी है। 124.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कंपनी का शेयर आज बीएसई में 129.00 रुपये पर खुला। 11 बजे के करीब यह 2.10 रुपये या 1.68% की मजबूती के साथ 126.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2018)
Add comment