शेयर मंथन में खोजें

Go Digit General Insurance ने IPO के लिए SEBI के पास दोबारा भेजे दस्तावेज

कनाडा की फेयरफैक्स (Fairfax) और क्रिकेटर विराट कोहली समर्थित गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (Go Digit General Insurance) ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के माध्यम से धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (SEBI) के साथ अपने मसौदा कागजात को फिर से दाखिल किया है। बाजार नियामक ने फरवरी में मसौदा दस्तावेज लौटा दिए थे।

कंपनी ने कहा है कि सेबी के पूँजी और प्रकटीकरण आवश्यकता नियमों के संदर्भ में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) वापस कर दिया गया था। यह ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस दाखिल करते समय कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना (ईएसओपी) के तहत दिए गए अधिकारों को छूट देता है, लेकिन इसी तरह कर्मचारी स्टॉक प्रशंसा अधिकारों से छूट नहीं देता है।

कंपनी ने कहा कि उसने ईएसओपी में संशोधन किया है, जिसे इस महीने की शुरुआत में बोर्ड और शेयरधारकों दोनों ने मंजूरी दे दी थी। आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये का नया निर्गम और शेयरधारकों तथा प्रवर्तकों द्वारा 10.945 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है। कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा कंपनी के निवेशकों में शामिल हैं।

नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी के पूंजी आधार को बढ़ाने और सॉल्वेंसी स्तरों के रखरखाव और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। गो डिजिट मोटर, स्वास्थ्य, यात्रा, संपत्ति, समुद्री और देयता बीमा के साथ-साथ ऐसे अन्य उत्पाद प्रदान करता है। यह क्लाउड पर पूरी तरह से संचालित होने वाली भारत की पहली गैर-जीवन बीमा कंपनियों में से एक है और इसने कई चैनल भागीदारों के साथ एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस एकीकरण विकसित किया है।

(शेयर मंथन, 31 मार्च 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"