एचडीएफसी बैंक के चौथी तिमाही में मुनाफे में 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 10055 करोड़ रुपए से बढ़कर 12047 करोड़ रुपए हो गई है। बैंक के शुद्ध ब्याज आय यानी एनआईआई (NII) में 23.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है।
शुद्ध ब्याज आय 18873 करोड़ रुपए से बढ़कर 23352 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं बैंक कीआय 31 फीसदी बढ़कर 53,851 करोड़ रुपए हो गई है। तिमाही आधार पर नेट एनपीए (NPA) 0.33 फीसदी से घटकर 0.27 फीसदी रह गई है। वहीं ग्रॉस एनपीए (NPA) 1.23 फीसदी से घटकर 1.12 फीसदी रह गया है। वहीं बैंक के प्रोविजनिंग में भी सालाना आधार पर गिरावट देखी गई है और यह 3312 करोड़ रुपए से घटकर 2685 करोड़ रुपए के स्तर पर आ गया है। वहीं बैंक के क्रेडिट लागत भी 0.96 फीसदी से घटकर 0.67 फीसदी रह गई है। बैंक की एसेट क्वालिटी स्थायी अवस्था में है। वहीं चौथी तिमाही में कोर एनआईएम यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.1 फीसदी दर्ज किया गया है। बैंक की अन्य आय 27 फीसदी बढ़कर 8731 करोड़ रुपए हो गई है। बैंक के कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो में भी सुधार देखने को मिला है और यह पिछले तिमाही के 17.66 के मुकाबले 19.26% हो गया है। वहीं बैंक के कुल जमा में 21 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है और यह 18.83 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। कासा यानी सीएएसए (CASA) जमा 11.3 फीसदी से बढ़ा है।
वही बचत जमा खाता 5.62 लाख करोड़ के स्तर पर पहुंच गया है। बैंक के कुल एडवांस में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और 16 लाख करोड़ रुपए हो गया है। घरेलू रिटेल लोन में 21 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। वहीं कमर्शियल और ग्रामीण बैंकिंग लोन में 30 फीसदी से बढ़ा है। वहीं बैंक ने 19 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है।
(शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2023)
Add comment