शेयर मंथन में खोजें

एचडीएफसी बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा 20 फीसदी बढ़ा

एचडीएफसी बैंक के चौथी तिमाही में मुनाफे में 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 10055 करोड़ रुपए से बढ़कर 12047 करोड़ रुपए हो गई है। बैंक के शुद्ध ब्याज आय यानी एनआईआई (NII) में 23.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है।

 शुद्ध ब्याज आय 18873 करोड़ रुपए से बढ़कर 23352 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं बैंक कीआय 31 फीसदी बढ़कर 53,851 करोड़ रुपए हो गई है। तिमाही आधार पर नेट एनपीए (NPA) 0.33 फीसदी से घटकर 0.27 फीसदी रह गई है। वहीं ग्रॉस एनपीए (NPA) 1.23 फीसदी से घटकर 1.12 फीसदी रह गया है। वहीं बैंक के प्रोविजनिंग में भी सालाना आधार पर गिरावट देखी गई है और यह 3312 करोड़ रुपए से घटकर 2685 करोड़ रुपए के स्तर पर आ गया है। वहीं बैंक के क्रेडिट लागत भी 0.96 फीसदी से घटकर 0.67 फीसदी रह गई है। बैंक की एसेट क्वालिटी स्थायी अवस्था में है। वहीं चौथी तिमाही में कोर एनआईएम यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.1 फीसदी दर्ज किया गया है। बैंक की अन्य आय 27 फीसदी बढ़कर 8731 करोड़ रुपए हो गई है। बैंक के कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो में भी सुधार देखने को मिला है और यह पिछले तिमाही के 17.66 के मुकाबले 19.26% हो गया है। वहीं बैंक के कुल जमा में 21 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है और यह 18.83 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। कासा यानी सीएएसए (CASA) जमा 11.3 फीसदी से बढ़ा है।

वही बचत जमा खाता 5.62 लाख करोड़ के स्तर पर पहुंच गया है। बैंक के कुल एडवांस में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और 16 लाख करोड़ रुपए हो गया है। घरेलू रिटेल लोन में 21 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। वहीं कमर्शियल और ग्रामीण बैंकिंग लोन में 30 फीसदी से बढ़ा है। वहीं बैंक ने 19 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है।

(शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"