जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) ने सी-क्लास और ई-क्लास श्रेणी में दो नयी स्पोर्ट्स कार भारतीय बाजार में पेश की हैं।
इन दोनों कारों में 220 सीडीआई इंजन लगा हुआ है जिसे कि 7जी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इन कारों के डिजाइन और फीचर्स में कईं बदलाव कर इन्हें एएमजी (AMG) स्पोर्टी लुक दिया गया है।
सी220 सीडीआई (C220 CDI) और ई220 सीडीआई कार (E220 CDI) कार में एएमजी बॉडी किट के साथ कई अतिरिक्त फीचर्स भी दिये गये हैं। जिसमें ब्लैक पियानो ट्रिम, इलेक्ट्रिक सीट, थर्मैटिक ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ-साथ मिरर पैकेज भी है।
सुरक्षा मानकों के लिहाज से कार में नैक प्रो, अटेंशन एसिस्ट, टायर प्रेशर लॉस वॉर्निंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एक्सिलिरेशन स्की़ड कंट्रोल (ASR) के साथ इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम की भी सुविधा दी गयी है।
बाजार में सी220 सीडीआई कार की कीमत 29.9लाख रुपये और ई220 सीडीआई कार की कीमत 39.9 लाख रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2012)
Add comment