जापान की कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) ने भारतीय बाजार में अपनी नयी कार उतारी है।
कंपनी ने अपनी माइक्रा एक्सई (Micra XE) कार को डीजल वर्जन में पेश किया है। इसमें 1.5 लीटर का के9के डीडल इंजन लगा है। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर को एकदम फ्रेश लुक दिया है।
कंपनी की यह नयी कार हरे, नीले, सिल्वर, सफेद, काले और लाल इन छह रंगों में मौजूद है।
बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 5.57 लाख रुपये है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2013)
Add comment