Expert Shomesh Kumar: निफ्टी का ढाँचा बहुत सुकून देने वाला नहीं है। सूचकांक की इस हालत के लिए बैंक निफ्टी जिम्मेदार लग रहा है। ये देखना होगा कि बैंक निफ्टी कितना गिरता है और उससे निफ्टी कितना प्रभावित होता है। अब तिमाही नतीजों का मौसम शुरू हो चुका है तो इन सवाल का जवाब भी जल्द ही मिल जायेगा।
लेकिन इतना तय है कि बाजार में अभी ट्रेंड स्पष्ट नहीं है और ये 24500 का स्तर पार करने के बाद ही साफ हो पायेगा। जब तक ये नहीं होगा, तब तक बाजार में अनिश्चितता और डर बना रहेगा। निफ्टी और बैंक निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 11 जनवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)