मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 के लिए चार साल के सबसे कम जीडीपी अनुमानों और विदेशी पूँजी के निरंतर बहिर्गमन के कारण बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी तीव्र गिरावट के बाद 23689 (0.1%) के स्तर पर सपाट बंद होने में सफल रहा।
सरकार द्वारा मंगलवार को जारी आँकड़ों में भारत की जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2025 में धीमी हो कर 6.4% होने का अनुमान जताया गया है। यह महामारी वर्ष 2020-21 के बाद से सबसे कमजोर जीडीपी वृद्धि को दर्शाता है, जिसमें 5.8% का संकुचन देखा गया था। कमजोर वैश्विक संकेतों और अनुमान से मजबूत अमेरिकी रोजगार आँकड़ों से फेडरल रिजर्व द्वारा समय से पहले ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें ठंडी हो गयीं, इससे घरेलू शेयर बाजारों पर दबाव पड़ा।
व्यापक बाजार में बिकवाली दिखी, इसके साथ ही दोनों निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 1.5% से ज्यादा टूट गये। प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश के कारण तकनीक प्रधान नैस्डैक कंपोजिट में हुए नुकसान को देखते हुए भारतीय ईएमएस स्टॉक में बिकवाली का सामना करना पड़ा।
कल आईटी स्टॉक केंद्र में रहेंगे, क्योंकि तिमाही नतीजे पेश करने के साथ ही टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) तीसरी तिमाही के नतीजों के मौसम का आरंभ करेगा। जहाँ छुट्टियों के कारण आईटी दिग्गज की आय के प्रभावित रहने का अनुमान है, तीसरी तिमाही में ग्राहक केंद्रित चुनौतियाँ सामान्य हो सकती हैं।
कौशल विकास, प्रशिक्षण और परिचालन दक्षता की मदद से इसके एबिटा मार्जिन में सुधार हो सकता है। क्रूड के बढ़ते दाम से अपस्ट्रीम ऑयल और गैस कंपनियों में खरीदारी का रुझान को बल मिला है। अमेरिका में नेश्नल डे के मौके पर अवकाश होने की वजह से गुरुवार को वहाँ के बाजार बंद रहेंगे। हमारा अनुमान है कि भारतीय बाजारों में आगामी तिमाही नतीजों को देखते हुए सीमित दायरे में स्टॉक/क्षेत्र विशेष में गतिविधि देखने को मिल सकती है।
(शेयर मंथन, 08 जनवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment