Nifty IT Index Full Analysis: निफ्टी आईटी के किन स्तरों पर करें तेजी और किन स्तरों पर करें मंदी
Expert Shomesh Kumar: हमारे आईटी सूचकांक में सिर्फ दो चीजों का ध्यान रखना चाहिए। ये सूचकांक अगर 43000 के स्तर के ऊपर बंद होता है, तो इसमें फिर से ऊपर की चाल आ सकती है। वहीं, 41,000 के स्तर के नीचे ये जब तक बंद नहीं होगा तब तक इसके 43000 के स्तर के ऊपर निकलने की उम्मीद बनी रहेगी।