मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक सोमवार (16 दिसंबर) को बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी में गिरावट के साथ कारोबार हुआ, ये 100 अंकों के नुकसान के साथ 24668 (0.40%) के स्तर पर बंद हुआ।
व्यापक बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.60% की बढ़त आयी और इनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा। क्षेत्रीय सूचकांकों में कमजोर वैश्विक कीमतों और अमेरिका-चीन के कारोबारी समीकरणों की चिंता के दबाव में निफ्टी धातु सूचकांक 1% से अधिक टूट गया। धातुओं के प्रमुख उपभोक्ता चीन के अनुमान से कमजोर खुदरा बिक्री आँकड़े से माँग कमजोर पड़ने के डर को बल मिला।
निफ्टी आईटी सूचकांक में पाँच दिनों से लगातार चली आ रही तेजी पर ब्रेक लगा और इसमें मुनाफावसूली की वजह से 0.90% का नुकसान दर्ज किया गया। नई प्रॉपर्टी लॉन्च और 2025 में मजबूत आवास माँग को लेकर सकारात्मकता के कारण निफ्टी रियल्टी सूचकांक में 3% से अधिक की उछाल आयी।
मैक्रोइकोनॉमिक मोर्चे पर, भारत की थोक मुद्रास्फीति नवंबर 2024 में घटकर 1.9% पर आ गयी, जो एक महीने पहले 2.4% थी। दिसंबर के लिए प्रारंभिक विनिर्माण और सेवा पीएमआई पिछले महीने की तुलना में अधिक रहा, जो औद्योगिक और सेवा क्षेत्रों में गतिविधि के स्तर में वृद्धि का संकेत देता है।
निवेशकों को आज देर रात जारी होने वाले अमेरिका के विनिर्माण और सेवा पीएमआई आँकड़ों का और कल जारी होने वाले अमेरिकी खुदरा बिक्री आँकड़े का भी इंतजार है। प्राथमिक बाजारों में 5 आईपीओ की लिस्टिंंग और इस हफ्ते अभिदान के लि खुलने वाले 7 नये आईपीओ के साथ जबरदस्त गतिविधि देखने मिलेगी।
हमारा अनुमान है कि बाजार बड़े दायरे में कंसोलिडेट करेंगे, क्योंकि इस हफ्ते अमेरिकी फेड और बैंक ऑफ जापान की ब्याज दरों पर फैसले के लिए बैठक को देखते हुए धारणा सतर्क रहने का अनुमान है।
(शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment