वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। बुधवार (11 दिसंबर) को निर्गम खुलने के बाद चंद घंटे में ही पूरी तरह से भर गया। उससे पहले वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी ने एंकर निवेशकों से 257 करोड़ रुपये जुटाये।
इस आईपीओ में निवेशक 13 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। इसमें शेयरों का मूल्य दायरा (प्राइस बैंड) 265 रुपये से 279 रुपये तय किया गया है। आईपीओ के एक लॉट में 53 शेयर हैं। यानी खुदरा निवेशकों को बोली लगाने के लिए कम से कम 14,787 रुपये की जरूरत है।
खुलते ही पूरा भर गया आईपीओ
यह आईपीओ आम निवेशकों के लिए 11 दिसंबर को खुला और कुछ ही देर में पूरा भर गया, यानी 100% अभिदान प्राप्त हो गया। उससे पहले 10 दिसंबर को यह एंकर निवेशकों के लिए खुला था, जिसमें कंपनी ने 257.40 करोड़ रुपये जुटाये। आईपीओ में कई म्यूचुअल फंडों ने दिलचस्पी दिखायी। एंकर निवेशकों को 92,25,807 शेयर आवंटित किये गये, उनमें से 53.42% हिस्सा यानी 49,27,984 शेयर 6 घरेलू म्यूचुअल फंडों को आवंटित किये गये। इन 6 म्यूचुअल फंडों ने एंकर निवेशकों के हिस्से में 137.49 करोड़ रुपये के शेयरों की बोली लगायी।
इन म्यूचुअल फंडों ने किया निवेश
एसबीआई मंगलम चिल्ड्रेन बेनेफिट प्लान ने सबसे ज्यादा 14.33 लाख शेयर लिये, जो एंकर निवेशकों के कुल हिस्से के 15.54% के बराबर है। उसके बाद क्वांट बीएफएसआई फंड (7.77%), क्वांट टेक फंड (7.77%),एचडीएफसी मल्टीकैप फंड (4.98%), एचडीएफसी बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड (4.98%), एचडीएफसी नॉन-साइक्लिकल कंज्युमर फंड (2.66%), व्हाइटओक कैपिटल डिजिटल भारत फंड (1.89%), व्हाइटओक कैपिटल बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड (2.00%), एक्सिस म्यूचुअल फंड (3.89%) और बंधन बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (1.94%) का स्थान रहा।
पहले 700 करोड़ रुपये जुटाने की थी योजना
पहले यह आईपीओ 700 करोड़ रुपये का रहने वाला था। बाद में कंपनी ने बाजार में उथल-पुथल को देखते हुए आकार घटा दिया और अब वह 572 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आयी है।
मोबिक्विक ब्रांड नाम से देती है सेवाएँ
वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ‘मोबिक्विक’ ब्रांड नाम के तहत भुगतान समेत कई तरह की वित्तीय सेवाएँ प्रदान करती है। कंपनी की गिनती देश की प्रमुख वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों में होती है। इस कंपनी को बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू ने मिलकर शुरू किया है। 30 जून 2024 तक कंपनी के साथ 16.10 करोड़ से ज्यादा उपयोक्ता (यूजर) और 42.6 लाख व्यापारी (मर्चेंट) जुड़े हुए थे। कंपनी की योजना आने वाले दिनों में क्रेडिट कार्ड, वाहन ऋण, छोटे व मध्यम कारोबारियों को व्यावसायिक ऋण और व्यक्तिगत ऋण जैसे उत्पाद उपलब्ध कराने की है।
(शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)