Gold Price and Silver Price Target News: सोने-चाँदी में निवेशकों को आगे रिस्क या रिवॉर्ड?
Expert Shomesh Kumar: आने वाले समय में हीरा कमोडिटी बन जायेगा, जबकि सोना अत्यधिक मूल्यवान धातु हो जायेगा और चाँदी सोने की राह पर आगे बढ़ेगा। अभी चाँदी का ट्रेंड जा चुका है और ये कंसोलिडेट करेगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी के भाव 33 डॉलर से 28 डॉलर के बीच बने रहेंगे।