ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ने मोशिन इलेक्ट्रॉनिक्स में करीब 76 हिस्से का अधिग्रहण किया है। आपको बता दें कि ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स नामी ग्रुप मुरुगप्पा का हिस्सा है। कंपनी अपने कारोबार को इलेक्ट्रॉनिक्स और कंपोनेंट सेगमेंट में बढ़ाना चाह रही है।
इसी कड़ी में कंपनी ने मोशिन इलेक्ट्रॉनिक्स में करीब 76 हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स और कंपोनेंट्स सेगमेंट की पहचान एक ऐसे सेक्टर के तौर पर की है जिसमें ज्यादा ग्रोथ की गुंजाइश है। आपको बता दें कि भारत बड़े स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स और पार्ट्स का आयात करता है। इस सेक्टर में अपनी मौजूदगी दर्ज करने के लिए कंपनी ने 'शेयर खरीद और शेयरधारक' समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौते के तहत कंपनी ने मोशिन इलेक्ट्रॉनिक्स में करीब 76 हिस्से का अधिग्रहण किया है। मोशिन इलेक्ट्रॉनिक्स मोबाइल फोन के लिए कैमरा मॉड्यूल बनाने का काम करती है। मोशिन इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग इकाई नोएडा में है। हिस्सा अधिग्रहण की यह प्रक्रिया शेयर की सेकेंडरी परचेज के जरिए की जाएगी। कंपनी हिस्सा खरीद के बदले मोशिन इलेक्ट्रॉनिक्स को 8.64 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। मोशिन इलेक्ट्रॉनिक्स के अधिग्रहण के साथ ही कंपनी के अध्यक्ष एम ए एम अरुणाचलम ने कहा कि, कंपनी अपने कारोबार को डायवर्सिफाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट्स इकोसिस्टम सेगमेंट में उतरी है। इस अधिग्रहण के बाद कंपनी देश के आत्मनिर्भर भारतके विजन को हासिल करने की दिशा में काम करेगी।
(शेयर मंथन, 21 जुलाई 2022)