प्रमुख वाहन कंपनी ह्यूंदै मोटर इंडिया लगातार चर्चा में है। वाहन कंपनी ह्यूंदै हाल ही में भारतीय बाजार का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आयी थी, लेकिन पिछले सप्ताह शेयर बाजार में इसके शेयर डिस्काउंट के साथ सूचिबद्ध हुए।
लिस्टिंग के बाद भी शेयर निराश कर रहा है और इसमें करीब 10% का नुकसान हो चुका है। हालाँकि आने वाले दिनों में तस्वीर बदल सकती है और ह्यूंदै मोटर इंडिया का शेयर निवेशकों को अच्छी कमाई करा सकता है। कंपनी ने भारतीय बाजार में सबसे बड़ा आईपीओ लाकर एलआईसी का करीब ढाई साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
एक सप्ताह में हुआ 10% नुकसान
ह्यूंदै मोटर इंडिया के शेयर में मंगलवार (29 अक्तूबर) को भी नुकसान के साथ कारोबार हुआ। दिन में साढ़े 10 बजे के आसपास ये शेयर करीब 2.15% के नुकसान के साथ 1,765 रुपये के पास कारोबार कर रहा था और शाम को 1.84% की गिरावट के साथ 1770.15 रुपये पर बंद हुआ। यह आईपीओ की कीमत से करीब 10% नीचे है।
पहले दिन आई थी इतनी बड़ी गिरावट
दक्षिण कोरियाई वाहन कंपनी की भारतीय इकाई के लिए शेयर बाजार के सफर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। कंपनी का शेयर पिछले सप्ताह मंगलवार को डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था। भारतीय शेयर बाजार में कंपनी के शेयर 1,960 रुपये के ऊपरी दायरे की तुलना में 1% से ज्यादा नुकसान के साथ 1,931 रुपये के स्तर पर सूचिबद्ध हुए। पहले दिन यह शेयर करीब 7% टूट कर 1,820.40 रुपये पर बंद हुआ था।
कैसा है ह्यूंदै के शेयर का भविष्य?
अब तक के एक सप्ताह के कारोबार में चुनिंदा मौकों को छोड़ दें तो ज्यादातर सत्र में शेयर को नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि कई ब्रोकरेज इस शेयर के भविष्य को लेकर सकारात्मक हैं। बाजार जानकारों का मानना है कि ह्यूंदै मोटर इंडिया के शेयर में आगे अच्छी तेजी देखी जा सकती है।
नोमुरा ने दिया 40% ऊपर का लक्ष्य
अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने ह्यूंदै को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज कंपनी ने शेयर के लिए 2,472 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है। इसका मतलब हुआ कि नोमुरा का अनुमान सही होने पर ह्यूंदै मोटर इंडिया के शेयर में करीब 40% तक उछाल आ सकती है।
मोतीलाल ओसवाल को भी बड़ी उम्मीद
प्रमुख घरेलू ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का रुख भी ह्यूंदै मोटर इंडिया के शेयर पर सकारात्मक है। मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों को इस शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए 2,345 रुपये का लक्ष्य दिया है। यानी मोतीलाल ओसवाल के हिसाब से यह शेयर आने वाले दिनों में करीब 33% की कमाई करा सकता है।
इतना बड़ा था ह्यूंदै का आईपीओ
ह्यूंदै मोटर इंडिया का आईपीओ 15 से 17 अक्टूबर के बीच खुला था। आईपीओ का मूल्य दायरा 1865 रुपये से 1960 रुपये का था और उसके एक लॉट में 7 शेयर शामिल थे। कंपनी 27,870.16 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आयी थी। यह भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ था। ह्यूंदै से पहले सबसे बड़े आईपीओ का रिकॉर्ड सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के नाम दर्ज था। एलआईसी ने मई 2022 में 21,008.48 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था।
(शेयर मंथन, 29 अक्तूबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)