हाल में स्विटजरलैंड सेंट्रल बैंक के आँकड़ों से पता चला कि स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा पैसे वर्ष 2020 के अंत में 20,700 करोड़ रुपये हो गये, जो 2019 के अंक में 6,625 करोड़ रुपये थे।
मोदी सरकार ने मई 2015 में ही काला धन कानून (Black Money Act) बनाया था, जिसमें विदेश में काले धन को लेकर काफी सख्त प्रावधान थे। काले धन पर अंकुश लगाने के लिए मोदी सरकार ने और भी कई बड़े कदम उठाये। पर क्या स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा पैसे बढ़ने का मतलब यह है कि मोदी सरकार के ये सारे कदम कारगर नहीं हो पा रहे हैं? देखें इस बारे में एएससी लीगल सॉलिसिटर्स ऐंड एडवाइजर्स के संस्थापक असीम चावला से राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#Black_Money #Swiss_Banks #Modi_Govt #Aseem_Chawla
(शेयर मंथन, 22 फरवरी 2022)