वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Videocon Industries Ltd) ने ब्राजील के तटीय क्षेत्र में तेल-गैस का नया भंडार खोज लिया है।
ब्राजील के तटीय क्षेत्र सरगिपे-अलागास(Sergipe-Alagas) बेसिन के बार्रा (Barra) में हाइड्रोकार्बन के अतिरिक्त भंडार का पता लगाया गया है। 1-एसईएस 158 क्षेत्र में कंपनी द्वारा फरफन (Farfan) कुएँ की खुदाई से इन भंडार का पता चला है। यह सरगिपे के तट पर अराकाज शहर से लगभग 109 किलोमीटर की दूरी पर है। ये भंडार पानी में 2720 मीटर की गहराई में एसईएएल-एम 426 ब्लॉक में हैं।
गौरतलब है कि ब्राजील की राष्ट्रीय तेल कंपनी पेट्रोब्रास (Petrobras) इस ब्लॉक की संचालक कंपनी है और इसमें 60% की हिस्सेदारी रखती है। दूसरी ओर वीडियोकोन और बीपीसीएल (BPCL) की इसमें 40% की हिस्सेदारी है। संयुक्त रूप से आईबीवी ब्राजील पेट्रोलियो (IBV Brasil Petroleo) की भी इसमें समान हिस्सेदारी है।
इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में उछाल दिखायी दिया और यह 177.85 रुपये तक ऊपर पहुँच गया। हालाँकि अभी इसकी तेजी में कमी आयी है। सुबह 11:40 बजे 1.07% की बढ़त के साथ यह 175 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2012)
Add comment