शेयर मंथन में खोजें

डिश टीवी ने जीडीआर से जुटाये 10 करोड़ डॉलर

DishTVडीटीएच सेवा देने वाली प्रमुख कंपनी डिश टीवी ने 39.80 रुपये प्रति शेयर के भाव जीडीआर इश्यू के जरिये 10 करोड़ डॉलर जुटाये हैं।

कंपनी ने 854.5 डॉलर प्रति जीडीआर की दर पर 117,035 जीडीआर जारी किये हैं। इनमें से हर जीडीआर कंपनी के 1,000 इक्विटी शेयरों के बराबर होगा। इस तरह कंपनी की कुल इक्विटी में 117,035,000 नये शेयर जुड़ेंगे। इस जीडीआर इश्यू में 854.5 डॉलर प्रति जीडीआर के आधार पर इश्यू भाव 39.80 रुपये प्रति शेयर का है।

Dish TV Shahrukh Khanइस इश्यू में अपोलो मैनेजमेंट ने डिश टीवी के शेयर खरीदे हैं। अपोलो मैनेजमेंट अंतरराष्ट्रीय प्राइवेट इक्विटी निवेशक है। इस नये निवेश के साथ डिश टीवी की बढ़ी हुई इक्विटी में अपोलो मैनेजमेंट की हिस्सेदारी 11% हो जायेगी। इस बारे में डिश टीवी और अपोलो के बीच समझौता हो गया है। इश्यू की औपचारिकताएँ 30 नवंबर तक पूरी होने की उम्मीद है।

डिश टीवी का कहना है कि इस नये निवेश के साथ अब वह ज्यादा आक्रामक ढंग से ग्राहक जुटाने की रणनीति पर काम कर सकेगी। कंपनी के एमडी जवाहर गोयल का कहना है कि "अपोलो के नये निवेश के साथ डिश टीवी बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत कर सकेगी और महत्वाकांक्षी ढंग से अपने कारोबार को आगे बढ़ायेगी।" उनके मुताबिक, "अपोलो तेजी से बढ़ते से व्यवसायों में, खास कर मीडिया क्षेत्र में निवेश करती रही है। डिश टीवी में अपोलो की दिलचस्पी साफ तौर पर यह दिखाती है कि बाजार में कंपनी की स्थिति, इसकी कारोबारी रणनीति और अब तक मिली सफलता निवेशकों के लिए आकर्षक है।"

आज सुबह डिश टीवी का शेयर मजबूत दिख रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 41.95 रुपये तक उछलने के बाद करीब 12.15 बजे यह 0.75 रुपये (1.86%) की बढ़त के साथ 41.10 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2009)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"