डायग्नोस्टिक लैब की मल्टीनेशनल चेन वाली कंपनी मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने दूसरी तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी किए हैं। कंपनी की आय में 13 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बेहतर वॉल्यूम, प्रोडक्ट मिक्स और रियलाइजेशन से आय में बढ़त दिखी।
टेस्ट वॉल्यूम में बढ़ोतरी से आय में बढ़ोतरी दिखी। बिजनेस टू कंज्यूमर सेगमेंट में आय सालाना आधार पर 20% से बढ़ी। ट्रूवेल्थ वेलनेस ऐंड बंडलिंग सेगमेंट में तेजी से वृद्धि देखने को मिली। मार्जिन में भी विस्तार देखने को मिला जिसकी वजह ऑपरेटिंग लेवरेज, लागत का बेहतर इस्तेमाल के साथ नेटवर्क विस्तार है। दूसरी तिमाही के अंत तक कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त है और साथ ही 180 करोड़ रुपये की नकदी भी मौजूद है। दूसरी तिमाही में कंपनी ने 6 लैब के साथ 120 सेंटर जोड़े हैं। कंपनी का कारोबार पिछले साल के 650 शहरों से बढ़कर 700 शहर तक पहुंच गया।
आपको बता दें कि मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर को मेट्रोपोलिस लैब भी कहा जाता है। इसका गठन 1980 में सुशील कानूभाई शाह ने किया था। इसका मुख्यालय मुंबई में है। कंपनी 124 क्लिनिकल लैबोरेट्री के साथ 2400 कलेक्शन सेंटर का काम संभालती है। कंपनी का कारोबार 7 देशों में फैला हुआ जिसमें भारत के अलावा श्रीलंका, यूगांडा, जाम्बिया, केन्या, मॉरिशस और घाना शामिल है।
(शेयर मंथन, 6 अक्टूबर 2024)
Add comment