केबल का उत्पादन करने वाली कंपनी केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Ind) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 10.3 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी का मुनाफा 140.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 154.8 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी की आय में 17.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी की आय 1945 करोड़ रुपये से बढ़कर 2279.6 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 9.1 फीसदी की बढ़त देखी है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 202.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 220.5 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मार्जिन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन 10.4 फीसदी से घटकर 9.7 फीसदी के स्तर पर आ गया है। कंपनी के पास 3847 करोड़ रुपये का लंबित ऑर्डरबुक है।
वहीं बोर्ड ने 2000 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने को मंजूरी दी है। कंपनी यह फंड क्यूआईपी (QIP) यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए जुटाएगी। फंड जुटाने के प्रस्ताव को शेयरधारकों से मंजूरी मिलना बाकी है। कंपनी इक्विटी शेयर या दूसरे माध्यम से फंड जुटाएगी। कंपनी का शेयर 2.43% चढ़ कर 4690.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2024)
Add comment