रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में शानदार बढ़त देखने को मिली है। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 67 करोड़ रुपये से बढ़कर 335 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं कंपनी की आय 343 करोड़ रुपये से बढ़कर 1120 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी ने 62 करोड़ रुपये के कामकाजी घाटे के मुकाबले 32 करोड़ का कामकाजी मुनाफा दर्ज किया है। दूसरी तिमाही में बुकिंग वैल्यू 3% बढ़कर 5198 करोड़ रुपये रहा है। FY25 में कंपनी ने 27000 करोड़ रुपये का बुकिंग वैल्यू का लक्ष्य तय किया है। FY25 में डिलीवरी 1.25 करोड़ से बढ़कर 1.5 करोड़ वर्ग फुट का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने FY25 का 51% रेवेन्यू गाइडेंस पहले छह महीने में ही हासिल कर लिया है। दूसरी तिमाही में कलेक्शंस 68% बढ़कर 4005 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। पहली छमाही में कलेक्शन 62% बढ़कर 7017 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ाने के साथ मार्जिन बढ़ाने पर फोकस है। पहली छमाही में कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी ने 4 शहरों में 3.6 लाख वर्ग फुट जमीन लीज पर दिया है। Q2 में बिक्री 2% घटकर 51.5 वर्ग फुट रहा है। 31 मार्च के मुकाबले कंपनी के ऊपर शुद्ध (NET) कर्ज 7572 करोड़ रुपये है। पहली छमाही में कंपनी ने 2.19 करोड़ वर्ग फुट के लक्ष्य के मुकाबले 1.54 करोड़ वर्ग के प्रोजेक्ट लॉन्च किए हैं। कंपनी का शेयर 1.95% चढ़ कर 2964.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2024)
Add comment