कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स (Sensex) 73 अंक यानी 0.38% की गिरावट के साथ 19,244 पर रहा। निफ्टी 22 अंक यानी 0.37% की कमजोरी के साथ 5858 पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 0.25% की बढ़त रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.59% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.46% की मजबूती रही। आज के कारोबार में टीईसीके और आईटी क्षेत्र में सबसे ज्यादा बिकवाली का रुख रहा।
नकारात्मक एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में बाजार में एक दायरे में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया। कारोबार के दूसरे घंटे में बाजार लाल निशान पर चला गया। इसके बाद जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया, बाजार की गिरावट भी बढ़ती गयी। यूरोपीय बाजारों के कमजोरी पर खुलने से बाजार पर दबाव बढ़ा। दिन-भर बाजार में गिरावट पर कारोबार होता रहा। कारोबार के आखिरी घंटों में बाजार की गिरावट बढ़ी। सेंसेक्स 19,222 और निफ्टी 5850 पर दिन के निचले स्तरों तक चले गये। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में अपने निम्नतम स्तरों के आसपास ही बंद हुए।
क्षेत्रों के लिहाज से आज टीईसीके को सबसे ज्यादा 1.32% का घाटा हुआ। आईटी में 1.22% की गिरावट रही। एफएमसीजी में 0.52%, तेल-गैस में 0.50%, कैपिटल गुड्स में 0.43% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.29% की कमजोरी रही। दूसरी ओर, धातु में 1.76% की मजबूती रही। ऑटो में 0.67%, हेल्थकेयर में 0.43% और पावर में 0.38%, पीएसयू में 0.36%, रियल्टी में 0.20% की बढ़त रही। बैंकिंग में 0.06% की हल्की बढ़त रही। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2012)
Add comment