शेयर बाजार में आज बैंकिंग शेयरों में गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज सुबह 11.40 बजे यूनिटन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) 3.75 रुपये यानी 1.37% की कमजोरी के साथ 270 रुपये पर है। ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) 24.70 रुपये यानी 1.82% की गिरावट के साथ 1335.05 रुपये पर है। यस बैंक (Yes Bank) 0.63% की कमजोरी के साथ 463 रुपये पर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) 21.50 रुपये यानी 0.92% की कमजोरी के साथ 2322 रुपये पर है। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 7.30 रुपये यानी 0.64% की कमजोरी के साथ 1136.30 रुपये पर है।
आरबीआई (RBI) ने रेपो दर (Repo Rate) और रिवर्स रेपो दर (Reverse Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो दर 8.00% पर बरकरार है। रेपो दर वह ब्याज दर है जिस पर कोई कारोबारी बैंक आरबीआई से बेहद छोटी अवधि के कर्ज लेता है। इसी तरह रिवर्स रेपो दर को भी 7.00% पर बरकरार रखा गया है। रिवर्स रेपो वह दर है, जो कारोबारी बैंकों को अपना पैसा आरबीआई के पास बेहद छोटी अवधि के लिए जमा कराने पर मिलता है। आरबीआई ने नकद आरक्षित अनुपात (CRR) में भी बदलाव नहीं किया है। सीआरआर 4.25% पर कायम है। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2012)
Add comment