बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने सूचीबद्धता करार की शर्तों का अनुपालन न करने की वजह से 31 कंपनियों के शेयरों में कारोबार को निलंबित करने का फैसला किया है।
यह निलंबन 16 जनवरी 2013 से प्रभावी होगा। इन कंपनियों ने जून 2012 को खत्म हुई तिमाही के आखिर तक सूचीबद्धता में निरंतरता बनाये रखने के लिए शर्तों को पूरा नहीं किया।
इन कंपनियों में आदित्य फोर्ज (Aditya Forge). एस्टर सिलिकेट्स (Aster Silicates), बीसीएल फॉर्गिंग्स (BCL Forgings), बेल्लारपुर इंडस्ट्रीज (Belapur Industries), बीके ड्यूपलैक्स बोर्ड (BK Duplex Board), सिटूर्गिया बायोकेमिकल्स (Citurgia Biochemicals), एलोरा पेपर मिल्स (Ellora Paper Mills), एल्ट्रॉल (Eltrol), एमटेक्स इंडस्ट्रीज (Emtex Industries), ईपीआईसी एंजीमर्स (EPIC Enzymes), जीसीवी सर्विसेज (GCV Services), गुजरात मेडिटेक (Gujarat Meditech), इंडो पैसिफिक सॉफ्टवेयर एंड इंटरटेनमेंट (Indo-Pacific Software & Entertainment), ज्युपिटर बायोसाइंस (Jupiter Bioscience), ज्योति कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Jyothy Consumer Products), लिंकहाउस इंडस्ट्रीज (Linkhouse Industries), महालक्ष्मी सीमलैस (Mahalaxmi Seamless), मानसी फाइनेंस (Mansi Finance), मार्वल कैपिटल एंड फाइनेंस (Marvel Capital & Finance), एन.के. इंडस्ट्रीज (N.K. Industries), पावरसॉफ्ट ग्लोबल सॉल्युशंस (Powersoft Global Solutions), प्राइम इंडस्ट्रीज (Prime Industries), राजेश मैलेबल्स (Rajesh Malleables), सारंग कैमिकल्स (Sarang Chemicals), शीतल बायो-एग्रो टेक (Sheetal Bio-Agro Tech), सिल्कटेक्स (Silktex), सोकरस बायो साइंसेज (Socrus Bio Sciences), सुदेव इंडस्ट्रीज (Sudev Industries), सिस्टमैटिक्स सिक्योरिटीज (Systematix Securities), टेलीकेनोर ग्लोबल (TeleCanor Global) और वेल पैक पेपर्स (Well Pack Papers) शामिल हैं।
अगर इन कंपनियों ने 8 जनवरी 2013 को या इससे पहले सूचीबद्धता की शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित कर लिया, तो इनके शेयरों में कारोबार केवल 22 जनवरी, 2013 तक ही स्थगित रहेगा। लेकिन, ऐसा न करने की स्थिति में इन कंपनियों के शेयरों में तब तक कारोबार नहीं होगा, जब तक यह कंपनियाँ इस आदेश को वापस लेने के लिए आवश्यक प्रक्रिया को पूरी नहीं करती हैं। (शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2012)
Add comment