निफ्टी नेक्स्ट 50 के डेरिवेटिव अनुबंध शुरू होंगे 24 अप्रैल 2024 से
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) बुधवार 24 अप्रैल 2024 से निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स (NIFTYNXT50) पर आधारित डेरिवेटिव सौदों के अनुबंधों (कॉन्ट्रैक्ट) का आरंभ करने जा रहा है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) बुधवार 24 अप्रैल 2024 से निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स (NIFTYNXT50) पर आधारित डेरिवेटिव सौदों के अनुबंधों (कॉन्ट्रैक्ट) का आरंभ करने जा रहा है।
आज ऑप्शन बाजार में खेला हो गया! निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज (फिननिफ्टी) के 19,800 और 20,100 के ऑप्शन प्रीमियम भावों में एकदम से ऐसी उठापटक मची कि सबके होश उड़ गये। डेरिवेटिव ट्रेडरों के हाथों के तोते उड़ गये।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज बुधवार (2 नवंबर) के कारोबार में ऐस्ट्रल (Astral) में खरीदारी और इंटिलेक्ट डिजाइन एरिना (Intellect Design Arena) में बिकवाली की सलाह दी है।
भारत के सबसे पुराने एक्सचेंज बीएसई लिमिटेड (पुराना नाम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) ने आज अपने सेंसेक्स और बैंकेक्स के डेरिवेटिव अनुबंधों (derivatives contract) का नवारंभ किया।
"Derivatives Weekly View" report by ICICI DIrect:
The Nifty has given a good move from 10900 to 11200 during the week and held on to these gains towards the end.