मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आयी और निफ्टी 162 अंकों (0.7%) के नुकसान के साथ 23,527 के स्तर पर बंद हुआ।
यह बिकवाली प्राथमिक रूप से तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा शुरू होने से पहले की सतर्कता और वैश्विक बाजारों से मिश्रित संकेतों के कारण आयी थी। विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा निरंतर बिकवाली ने नकारात्मक भावना बढ़ाने का काम किया।
कल आईटी स्टॉक केंद्र में रहेंगे क्योंकि टीसीएस आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी। अमेरिका में रेफ्रिजरेंट गैसों के भाव बढ़ने की खबरों के बाद एसआरएफ और नवीन फ्लोरीन समेत फ्लूरोकेमिकल के शेयरों में तेजी आयी। मजबूत डॉलर के कारण भारतीय रुपया नये निम्न स्तर पर खुला, मगर आरबीआई के दखल के बाद नुकसान की कुछ भरपायी करने में सफल रहा।
अमेरिकी ट्रेजरी नोटों पर ईल्ड में वृद्धि के कारण मुद्रा को नुकसान पहुँचा। इससे पहले 10 साल के अमेरिकी ट्रेजरी ईल्ड 4.73% पर पहुँच गयी, जो अप्रैल 2024 के बाद इसका सर्वोच्च स्तर है। भारतीय शेयर बाजारों से निकासी से भी घरेलू मुद्रा पर दबाव पड़ा है।
अमेरिकी बाजार आज नेश्नल डे के उपलक्ष्य में बंद रहे। हालाँकि निवेशकों को आज जारी होने वाले अमेरिकी फेड की बैठक के विवरण का इंतजार है, जिससे भविष्य की नीति दिशा में जानकारी मिलेगी।
कल जारी होने वाले अहम आँकड़ों में अन्य के अलावा नवंबर के लिए भारत के औद्योगिक उत्पादन आँकड़े और दिसंबर के लिए अमेरिका के रोजगार आँकड़े शामिल होंगे। हमारा अनुमान है कि तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा को देखते हुए स्टॉक आधारित गतिविधि के साथ बाजार दायरे में कंसोलिडेट करेंगे।
(शेयर मंथन, 09 जनवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment