देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
इस महीने कंपनी की मानेसर स्थित उत्पादन इकाई से 25 लाख से अधिक वाहनों का उत्पादन हो चुका है। कंपनी की स्विफ्ट जेडएक्सआई कार 25वीं लाख कार थी, जिसे मानेसर बी उत्पादन संयंत्र में तैयार किया गया।
गौरतलब है कि 600 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली मानेसर उत्पादन इकाई में ए, बी और सी तीन संयंत्र हैं। इनकी कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 800,000 है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 11;10 बजे 0.33% की कमजोरी के साथ 2941.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2014)
Add comment