निर्माण क्षेत्र की कंपनी आईटीडी सीमेंटेशन (ITD Cementation) को मुंबई स्थित जवाहरलाल नेहरू पोर्ट के चौथे कंटेनर टर्मिनल के विकास कार्य के लिए 2,168 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
कंपनी को ड्रेजिंग और जमीन के विकास का कार्य करना है, जो कि इस कंटेनर टर्मिनल की विकास योजना के प्रथम चरण का एक हिस्सा है। आईटीडीसी सीमेंटेशन के मुताबिक कंपनी को मिला ये अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है कंपनी को ये ऑर्डर भारत मुंबई कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड यानी बीएमसीटी से मिला है। बीएमसीटी के पास पोर्ट के चौथे टर्मिनल के लिए 30 साल का डिजाइन, निर्माण, परिचालन और हस्तांतरण का अधिकार है। बीएमसीटी के मुताबिक टर्मिनल का प्रथम चरण 2018 की शुरूआत से काम शुरू कर देगा।
ऑर्डर की खबर के बाद कंपनी के शेयर में तेज उछाल देखने को मिला है। कारोबार के दौरान एनएसई पर शेयर में करीब 20% की बढत देखने को मिली। शुक्रवार को एनएसई पर शेयर 18.79% की बढ़त के साथ से 603.65 के स्तर पर बंद हुआ । (शेयर मंथन 20 फरवरी 2015)
Add comment