भारत फोर्ज के शेयर में आज रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है।
शेयर आज 52 हफ्ते के नये उच्चतम स्तर तक पहुँच गया। शेयर में तेजी के पीछे सिटी द्वारा भारत फोर्ज के शेयर को अपग्रेड करना रहा। सिटी ने शेयर के लिए श्रेणी 'बेचें' से बदल कर 'खरीदें' कर दिया है। शेयर के लिये लक्ष्यभी 898 से बढ़ाकर 1,526 रुपये कर दिया है। सिटी के मुताबिक यूरोप से मिलने वाले ऑर्डर और व्यवसायिक वाहनों की मांग में सुधार के कारण ही शेयर को अपग्रेड किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस्रायल की कंपनी राफेल के साथ हाल ही मे कल्याणी ग्रुप का करार भी भारत फोर्ज के लिए फायदेमंद साबित होगा। आज के कारोबार में भारत फोर्ज के शेयर में करीब 3% की बढ़त दर्ज हुयी है। (शेयर मंथन 25 फरवरी 2015)
Add comment