शेयर मंथन में खोजें

टाटा पावर, एलएंडटी, बीईएल, रोल्टा बड़े रक्षा सौदे के लिये शॉर्टलिस्ट, शेयर उछले

रक्षा मंत्रालय ने रक्षा क्षेत्र से जुड़ी एक महत्वाकांक्षी परियोजना के लिये दो कंसोर्शियम को अपना-अपना डिजायन पेश करने को कहा है।

शॉर्टलिस्ट हुए कंसोर्शियम में पहला टाटा पावर (Tata Power) और एलएंडटी (L&T) का कंर्सोर्शियम और योजना के लिए चयनित दूसरा कंसोर्शियम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और रोल्टा इंडिया (Rolta India) का है। इस परियोजना के अंतर्गत भारतीय सेनाओं की क्षमता बढ़ाने के लिए बैटलफील्ड मैनेजमेंट सिस्टम तैयार करना है। ये परियोजना करीब 50,000 करोड़ रुपये की है।

कंपनियों के मुताबिक सरकार ने उनसे अपने डिजायन पर काम शुरू करने को कहा है। परियोजना पर अंतिम फैसला दोनों कंपनियों के डिजायन के आधार पर किया जायेगा। इस बात की बड़ी संभावना है कि इस परियोजना में दोनों कंसोर्शियम की भागेदारी हो। अहम और डील का बड़ा हिस्सा अंतिम रुप से चयनित कंसोर्शियम को मिलेगा वहीं दूसरा और डील का छोटा हिस्सा दूसरे कंसोर्शियम को मिल सकता है।

बड़े रक्षा सौदे के फाइनल में पहुंचने की खबर के बाद दोनो कंसोर्शियम में शामिल चारों कंपनियों के शेयर में तेज उछाल देखने को मिला। टाटा पावर का शेयर आज 4.35% , एलएंडटी का शेयर 4.29%, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 12%, रोल्टा इंडिया का शेयर 19.2% तक बढ़ा। (शेयर मंथन 27 फरवरी 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"