शेयर मंथन में खोजें

अंतरिम बजट 2019 : मुख्य बातें (Budget Live Updates)

कर प्रस्ताव

होम लोन के 2 लाख रुपये आदि छूटों को मिलाने पर इससे ऊँची आय वालों को भी कर नहीं चुकाना होगा। 3 करोड़ मध्यमवर्गीय परिवारों को कर छूट की सीमा बढ़ने का लाभ मिलेगा - पीयूष गोयल

आपके टैक्स से महिलाओं को स्वच्छता और रसोई-गैस मिलती है। कर-संग्रह और करदाताओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। इसलिए कर सुधारों का लाभ मध्यमवर्गीय करदाताओं को देना उचित है। पाँच लाख रुपये तक की आय पर पूरी तरह कर छूट मिलेगी। निवेश को मिला कर 6.5 लाख रुपये तक की आय वालों को कोई कर नहीं देना होगा - पीयूष गोयल

हमारी सरकार देश से काले धन की बुराई को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार ने 1.30 लाख करोड़ रुपये का काला धन बाहर निकाला है - पीयूष गोयल

मध्यम वर्ग पर आय कर का बोझ घटाना हमारी प्राथमिकता रही है। हमने 2 लाख रुपये तक आय कर छूट की सीमा को बढ़ा कर 2.5 लाख रुपये किया था। हमने 3 लाख रुपये तक की आमदनी पर कर देनदारी को शून्य किया था। हमने 40,000 रुपये की मानक कटौती (स्टैंडर्ड डिडक्शन) का लाभ दिया था - पीयूष गोयल

रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या बढ़ी। 12 लाख रुपये करोड़ का टैक्स जमा हुआ है। पिछले साल फाइल करने के बाद 99.54% रिटर्न को स्वीकार किया गया। 6.85 करोड़ लोगों ने रिटर्न भरा। जो टैक्स भरते हैं उन्हें राहत देने और कुछ विशेष लाभ पहुँचाने के सारे इंतजाम सरकार ने पिछले चार साल में किये - पीयूष गोयल

हम अगले 5 साल में 1 लाख डिजिटल गाँव बनायेंगे - पीयूष गोयल

बजट भाषण में पीयूष गोयल ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक" का जिक्र किया।

जन-धन, आधार और मोबाइल ने तस्वीर बदल दी है। 34 करोड़ जन-धन खाते खोले गये हैं। जन-धन, आधार और मोबाइल से बिचौलियों को खत्म कर दिया गया - पीयूष गोयल

पिछले 5 सालों में मोबाइल डेटा का उपयोग 50 गुना बढ़ा है। मेक इन इंडिया के तहत 268 से अधिक कंपनियाँ नौकरियां दे रही हैं। भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल उपभोक्ता - पीयूष गोयल

रेलवे के लिए 2019-20 में 64,587 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया - पीयूष गोयल

हमारे जवान हमारे देश का गौरव हैं। पिछले 40 सालों से लंबित वन रैंक वन पेंशन योजना को हमारी सरकार ने लागू किया है। इस योजना के तहत अभी तक 35 हजार करोड़ रुपये का खर्च किया गया है। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए रक्षा बजट 3 लाख करोड़ रुपये का रखा गया - पीयूष गोयल

कोलकाता से वाराणसी तक इनलैंड वाटर कंटेनर कार्गो परिवहन की शुरुआत हुई है। अब एक भी मानव-रहित (अनमैन्ड) क्रॉसिंग बाकी नहीं है - पीयूष गोयल

पिछले पाँच वर्षों में हवाई यात्रियों की संख्या दोगुनी हुई है। रोजाना 27 किलोमीटर राजमार्ग (हाईवे) का निर्माण हो रहा है - पीयूष गोयल

घुमंतू समुदाय पर सरकार ने ध्यान दिया है। घुमंतू समुदाय के कल्याण के लिए भी सरकार काम करेगी। इसके लिए नीति आयोग पहचान का काम करेगी। इनके लिए कल्याण बोर्ड बनाया जायेगा और उनके पास सरकार की योजनाओं को पहुँचाने का काम किया जायेगा - पीयूष गोयल

6 करोड़ कुकिंग गैस कनेक्शन दिये जा चुके हैं। अगले साल तक ये 8 करोड़ हो जायेंगे। सभी परिवारों को अच्छी कुकिंग के निश्चय को हम पूरा करेंगे। यह सब उज्जवला योजना से हो पाया है - पीयूष गोयल

एमएसएमई क्षेत्र को सशक्त के लिए सरकार ने कई प्रभावी कदम उठाये हैं। केवल 59 मिनट में एक करोड़ रुपये तक के ऋण की योजना शुरू की गयी है। पूरी दुनिया में  रोजगार और रोजगार की संकल्पना बदल रही है। रोजगार खोजने वाला अब रोजगार पैदा करने वाला बन गया है। भारत विश्व में स्टार्टअप का दूसरा सबसे बड़ा केंद्र बन गया है - पीयूष गोयल

ग्रैच्यूटी भुगतान सीमा 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये हुई। आपदा प्रभावित लोगों को ब्याज में 5% की छूट - पीयूष गोयल

असंगठित श्रमिकों की आयु 60 वर्ष होने के बाद उन्हें 3,000 रुपये का मासिक पेंशन मिलेगा। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए पेंशन योजना का ऐलान किया गया। 10 करोड़ असंगठित श्रमिकों को इसका लाभ मिलने का अनुमान है - पीयूष गोयल

ग्रामीण कर्ज पर ब्याज में सरकारी छूट को दोगुना करने का फैसला किया गया। पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मिलने वाली राशि की पहली किस्त 31 मार्च 2019 को मिल जायेगी - पीयूष गोयल

गौ-संसाधनों के लिए कामधेनु आयोग का गठन किया जायेगा। गौमाता के सम्मान में यह सरकार कभी पीछे नहीं हटेगी - पीयूष गोयल

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना आय देने की घोषणा की गयी। 2 हेक्टेयर तक जमीन रखने वाले किसानों को सालाना 6,000 रुपये की मदद मिलेगी। इन किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में यह पैसा दिया जायेगा। 12 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। दिसंबर 2018 से ही इसे लागू किया जायेगा। पीएम किसान योजना के लिए 2019-20 में 75,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया - पीयूष गोयल

हमारी सरकार ने पहली बार सभी 22 फसलों का एमएसपी लागत से कम-से-कम 50% अधिक तय किया है - केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

प्रधानमंत्री जन-औषधि केंद्रों पर सस्ती दवाएँ मिल रही हैं। 22वाँ एम्स अस्पताल हरियाणा में खुलने जा रहा है। हमने लगभग 50 करोड़ लोगों के लिए विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत शुरू की। अब तक आयुष्मान के तहत 10 लाख लोगों का इलाज हो चुका है - पीयूष गोयल

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत हमने पाँच साल में 1.53 करोड़ घर बनाये, जो पहले की तुलना में पाँच गुना है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 2019-20 में 19000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया - पीयूष गोयल

2013-14 में 92,000 करोड़ रुपये फूड सब्सिडी थी, जिसे पिछले साल हमारी सरकार ने बढ़ा कर दोगुना यानी 1,70,000 करोड़ किया था। मनरेगा के लिए 2019-20 में 60,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया जा रहा है। गाँव की आत्मा बरकरार रखते हुए वहाँ भी शहरों जैसी सुविधाएँ उपलब्ध करायी जायें - केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

चालू खाता घाटा 2.5% पर सीमित रहेगा। 2018-19 के राजकोषीय घाटा (फिस्कल डेफिसिट) का संशोधित लक्ष्य 3.4% किया गया। पहले केवल छोटे व्यापारियों पर ऋण वापस करने का दबाव रहता था, अब बड़े उद्योगों को भी ऋण की चिंता होती है। 3 लाख करोड़ रुपये का ऋण वापस वसूल करने में सफलता मिली है। बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को पीसीए से बाहर लाया गया। पारदर्शिता का नया युग शुरू हुआ है। हमने भ्रष्टाचार-मुक्त सरकार चलायी। रेरा से रियल एस्टेट क्षेत्र में पारदर्शिता आयी है। देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों का है - पीयूष गोयल

हमने महंगाई दर पर लगाम लगायी। हमने इस पर काबू पाया। भारत में विदेशी निवेश बढ़ा। 2018-19 में राजस्व घाटा जीडीपी के 3.4% तक घटाने में कामयाबी हासिल की - पीयूष गोयल

हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी - पीयूष गोयल

अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया। भाषण के आरंभ में गोयल ने अरुण जेटली के स्वास्थ्य और दीर्घ जीवन की कामना की।

आज हम भारत में छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। महँगाई दर एक छिपा हुआ कर है, जो गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए अनुचित कर है। हमारी सरकार ने कमरतोड़ महँगाई की कमर ही तोड़ दी। हमने औसत महँगाई को 4.6% पर ला दिया, जो पिछली किसी सरकार की तुलना में कम है। दिसंबर 2018 में महँगाई घट कर केवल 2.19% पर आ गयी। हमारी सरकार ने 239 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित किया। - पीयूष गोयल
(शेयर मंथ, 01 फरवरी 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"