क्या बजट 2022 में विकास के लिए खजाना खोला है सरकार ने?
बुनियादी ढाँचे और लॉजिस्टिक्स पर सरकार की ओर बड़ा पूँजीगत व्यय करने के लक्ष्यों और मेक इन इंडिया, पीएलआई जैसी योजनाओं से क्या आने वाले वर्षों में तेज विकास की आशा बनती है? मोदी सरकार के इस बजट का हिसाब-किताब कितना दुरुस्त है? देखें इन तमान प्रश्नों पर क्रिसिल रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री धर्मकीर्ति जोशी के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#Budget2022 #Economy #Markets #NirmalaSitharaman #DK_Joshi #Dharmkirti_Joshi #Crisil
(शेयर मंथन, 07 फरवरी 2022)