वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। डाओ जोंस 50 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं एसऐंडपी 500,नैस्डैक पर हल्की बढ़त रही। गिफ्ट निफ्टी की करीब 50 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई।
यूरोप के बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत हुई। आज के कारोबार में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में तेजी दिखी। इसके बाद ऑयल ऐंड गैस, ऑटो शेयरों में भी मजबूती दिखी। वहीं एमएमसीजी (FMCG) शेयरों में गिरावट दिखी। इसके अलावा फार्मा शेयरों में भी नुकसान देखने को मिला। मिडकैप ने आज रिकॉर्ड स्तर छुआ। कारोबार के दौरान बाजार में भारी-उतार-चढ़ाव देखने को मिला। उसके बाद बाजार ने करीब सारी बढ़त गंवा दी।
सेंसेक्स ने 81,230 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 81,815 का ऊपरी रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी ने 24,798 का निचला स्तर तो 24,972 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.12% या 99 अंक चढ़ कर 81,455 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.09% या 21 अंक चढ़ कर 24,857 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 51,260 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 51,958 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक 0.18% चढ़ कर 51,499 पर बंद हुआ। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 114 अंक फिसल कर बंद हुआ। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 360 अंक फिसल कर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से करीब 460 अंक फिसलकर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स रहा जिसमें 3.38% की बढ़त दिखी। वहीं बीपीसीएल (BPCL) में 3.08% तक की तेजी देखी गई। एनटीपीसी (NTPC) 3.24% और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में 2.09% तक की तेजी दिखी। निफ्टी के जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें एलटीआई माइंडट्री रहा जिसमें 2.07% तक की कमजोरी रही। वहीं एसबीआई (SBI) लाइफ इंश्योरेंस में 1.67% तक का नुकसान दिखा। सिप्ला में 1.61% और ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.57% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में जो शेयर फोकस में रहे उसमें टीसीपीएल (TCPL Packaging) 16.73% तक चढ़ कर बंद हुआ। अच्छे नतीजों से अपार इंडस्ट्रीज के शेयर में 3.66% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। वहीं ग्रैन्यूल्स इंडिया का शेयर भी अच्छे नतीजों से 4.26% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं शेयर विभाजन को मंजूरी और नतीजों से वरुण बेवरेजेज 6.49% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
जिन मिडकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें पीबी फिनटेक 2.34%, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 2.25%, मैक्रोटेक डेवलपर्स 1.99% और एपीएल अपोलो ट्यूब्स 1.88% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। जिन मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें नायका रहा जिसमें 8.75% की बढ़त देखने को मिली। जेएस डब्लू एनर्जी (JSW Energy) 3.58%, डिक्सन टेक्नोलॉजी 2.89% और पेज इंडस्ट्रीज 3.32% तक चढ़ कर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 30 जुलाई 2024)
Add comment