मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक बुधवार (25 सितंबर) को दिन के अधिकांश समय निफ्टी में सुस्त कारोबार दिखायी दिया, सत्र के अंतिम आधे घंटे में खरीदारी दिखी और ये नये उच्च स्तर पर पहुँचने में कामयाब रहा।
सूचकांक अंतत: 64 अंकों की उछाल के साथ 26004 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 0.60% नीचे रहा और निफ्टी स्मॉलकैप 100 0.40%कमजोर रहा, इसके साथ ही व्यापक बाजार का भी प्रदर्शन फीका रहा। क्षेत्रवार मिलाजुला रुख रहा और रियल्टी, मेटल और वित्तीय क्षेत्रों में खरीदारी दिखायी दी।
चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन और ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के बाद धातु क्षेत्र में खरीदारी देखी गयी। सकारात्मक वैश्विक संकेत और मजबूत घरेलू प्रवार के समर्थन से बाजार में लगातार छठे सत्र में नये उच्च स्तर देखने को मिले। हमें उम्मीद है कि गुरुवार को मासिक वादया निप्टान के बावजूद निफ्टी में ऊपर की यात्रा जारी रहेगी, जिससे कुछ अस्थिरता आ सकती है।
(शेयर मंथन, 25 सितंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment