वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों के लिए एक और मजबूत दिन साबित हुआ। डाओ जोंस 80 अंक उछलकर फिर नया रिकॉर्ड बनाया।
S&P 500 ने भी नई ऊंचाई को छुआ। नैस्डैक पर 0.5% या 100 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली। नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई से अब सिर्फ 4% दूर है। यूरोप के बाजारों में भी खरीदारी देखी गई। गिफ्ट निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।
सेंसेक्स ने 84,743 का निचला स्तर तो 85,247 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.30% या 256 अंक चढ़ कर 85,170 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 25,871 का निचला स्तर तो वहीं 26,033 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.25% या 64 अंक चढ़ कर 26,004 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 53,793 का निचला स्तर तो 54,141 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.25% या 133 अंक चढ़ कर 54,101 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 400 अंक संभला। निफ्टी में निचले स्तर से 130 अंकों का सुधार दिखा। वहीं साप्ताहिक निपटान के दिन बैंक निफ्टी 300 अंक सुधरकर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक में लगातार 6 दिनों से मजबूती दिख रही है।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में पावर ग्रिड रहा जो 3.91% की मजबूती के साथ बंद हुआ। ऐक्सिस बैंक 2.30%, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.63% और एनटीपीसी (NTPC) 1.87% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। आज आईटी शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एलटीआई माइंडट्री 3.81%, टेक महिंद्रा 2.10%, टाटा कंज्यूमर 1.82% और टाइटन 1.26% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
ब्रोकरेज के कारण जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें पीरामल फार्मा 3.97% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं एमसीएक्स (MCX) 1.72% और डाबर 4.40% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
खबरों के कारण जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें जी मीडिया कॉरपोरेशन रहा जिसमें फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक की खबर से शेयर 12.47% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। डेल्टा कॉर्प के रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी कारोबार को डीमर्ज करने के फैसले से शेयर में तेजी दिखी और 3.31% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं केईसी इंटरनेशनल के क्यूआईपी खुलने से शेयर में खरीदारी दिखी और 3.65% तक चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा ईजी ट्रिप प्लानर्स में ब्लॉक डील का असर दिखा और शेयर 16.25% तक की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ।
इसके अलावा जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें सारेगमा इंडिया 16.17%, जॉनसन हिताची 8.46%, ई-कलर्क्स सर्विसेज 5.67% और महिंद्रा लाइफस्पेसेज 5.23% तक चढ़ कर बंद हुआ।
वहीं जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा उसमें पीबी फिनटेक 6.35%, 360 वन 4.09%, ग्लेनमार्क लाइफ 4.49% और आईईएक्स में 4.30% की कमजोरी देखने को मिली।
(शेयर मंथन, 25 सितंबर 2024)
Add comment