ज्योति लिमिटेड (Jyoti Ltd) के संयुक्त उपक्रम को ठेका हासिल हुआ है।
यह ठेका 12.75 करोड़ रुपये का है। इसके तहत गुजरात सरकार (पाटन तथा कल्याना) के लिए नर्मदा वाटर रिसोर्सेस तथा वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट से पानी की आपूर्ति हेतु पंपिंग स्टेशनों के निर्माण का कार्य करना है। कंपनी का रंजिल बिल्डकॉन लिमिटेड (Ranjit Buildcon Limited) के साथ संयुक्त उपक्रम है।
ठेका मिलने की खबर सोमवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। लिहाजा इस खबर पर बाजार की पहली प्रतिक्रिया अब मंगलवार की सुबह ही दिखेगी। शेयर बाजार में आज के कारोबार में ज्योति के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सोमवार के कंपनी का शेयर 3.31% की कमजोरी के साथ 71.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2012)
Add comment